भिलाई. शहर के हाईप्रोफाइल केस रंजीत हत्याकांड में फरार आरोपी लोकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस भाजयुमो महामंत्री व इस मामले के मास्टरमाइंड लोकेश पांडेय को विशाखापट्‌टनम से पकड़कर लाई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने आरोपी लगातार सरहदी राज्यों में जगह बदलकर छिपने का प्रयास कर रहा था. एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व छावनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.

19 जून को प्रार्थी कैंप 01 सुभाष चौक, भिलाई के शुभदीप सिंह पिता पपिंदर सिंह ने छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य साथी बिहारी मोहल्ला तालाब के पास उसे और उसके साथी मृतक रंजीत सिंह से पुरानी रंजीश को लेकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगे. विरोध करने पर सभी एक रॉय होकर बैट, धारदार हथियार एवं हाथ मुक्के से प्राणघातक हमला किया. प्रार्थी जान बचाकर भागा किंतु उनके साथी मृतक रंजीत सिंह की टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य साथियों ने हत्या कर दी. पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी.


एसपी के निर्देश पर बनाई गई थी टीम
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने हत्या के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं एसीसी यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में आरोपियों को पकडने एक संयुक्त टीम गठित की गई थी.

पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं 6 आरोपी
टीम ने हत्या की घटना में संलिप्त 6 आरोपी सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेंद्र साहू, पिंटू सिंह एवं निखिल साहू को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी लोकेश पांडेय एवं निखिल एंजल उर्फ चीकू घटना के बाद से फरार चल रहे थे. मुख्य आरोपी लोकेश पांडेय छग, ओडिशा व आंध्रप्रदेश, विशाखापट्नम, विजय नगरम होते हुए दुर्ग-भिलाई में छिपने का प्रयास कर रहा था. टीम ने घेराबंदी कर उसे विशाखापट्नम में पकड़ा. उन्होंने पूछताछ में अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.


पुलिस ने आरोपी से बरामद किया कार
आरोपी लोकेश पांडेय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया. उक्त कार्रवाई में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह व एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्रआर चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, रमेश पांडेय, अमित दुबे, अरविंद मिश्रा, विक्रांत कुमार, सत्येंद्र मंढरिया, एवन बंछोर, अनिल सिंह, राकेश अन्ना, डी प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही.

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के घर के बाहर फिर हुई गाली-गलौज, तीन दिन पहले गाड़ियों में तोड़फोड़ की गृहमंत्री से शिकायत बेअसर…