Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां अदालत के आदेश पर जेल परिसर के अंदर ही दुष्कर्म आरोपी और पीड़िता की शादी कराई गई है। यह पहली बार है जब उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस प्रकार की अनुमति मिली है।
हाईकोर्ट पहुंचा था आरोपी
बता दें कि करीब एक साल पहले पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। यह केस इस समय एडीजे प्रथम की अदालत में विचाराधीन है। आरोपी की जमानत याचिका पहले निचली अदालत से खारिज हो चुकी थी, जिसके बाद उसने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
आरोपी ने दी थी समझौते की दलील
हाईकोर्ट में आरोपी की ओर से यह दलील दी गई कि अब पीड़िता और उसके बीच समझौता हो गया है और दोनों आपसी सहमति से साथ रहना चाहते हैं। अदालत ने इस दावे की सच्चाई की जांच करने का निर्देश निचली अदालत को दिया। जांच प्रक्रिया के दौरान पीड़िता और आरोपी ने जेल के अंदर ही विवाह करने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।
जेल में संपन्न हुई शादी
मंगलवार को मंडल कारा जेल परिसर में दोनों की शादी पूरी कानूनी प्रक्रिया और गवाहों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान दोनों पक्षों के वकील और जेल प्रशासन भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ओम प्रकाश शांति भूषण ने पुष्टि की कि यह विवाह एडीजे प्रथम की अदालत के आदेश पर कराया गया और इसके साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे।
चर्चा का विषय बनी जेल वाली शादी
हालांकि इस घटना ने सामाजिक और कानूनी स्तर पर कई नए प्रश्न खड़े कर दिए हैं। एक ओर इसे आपसी सहमति और समझौते का कदम माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गंभीर अपराध जैसे दुष्कर्म के बीच इस तरह के विवाह को लेकर न्याय व्यवस्था और महिला अधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा तेज हो गई है।
ये भी पढ़ें- किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, 100 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें