सन्नौर। दुष्कर्म केस में फंसे सन्नौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस हिरासत से भागने के मामले में उनके बेटे, पीए समेत 16 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। इन सभी के खिलाफ फरार विधायक को भगाने में मदद करने, उसे पनाह देने और कानून व्यवस्था को भंग करने के आरोपों में पटियाला के थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया था।
आपको बता दें कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद दो सितंबर को हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन इस दौरान ही पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी और फायरिंग की। इस दौरान वहां से भाग रहे विधायक की स्कार्पियों की टक्कर से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था। पुलिस ने इस दौरान उसके साथी बलविंदर सिंह को पकड़ लिया था। उसके पास से तीन असलहा व एक फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की थी। इस मामले में पूछताछ और खोज जारी है। पुलिस की टीमें पठानमाजरा की तलाश राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में कर रही हैं।

इनके लिए जारी हुआ है वारंट
आरोपियों में विधायक का बेटा हरजश्न सिंह उर्फ जश्न, पीए गुरप्रीत सिंह गुरी, आप के जिला यूथ प्रधान अमर सिंह संघेड़ा, अमनदीप ढोट, साजन, धरमिंदर. बिट्टू व अन्य शामिल हैं। पठानमाजरा पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उसकी अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला की अदालत में बुधवार को सुनवाई होगी।
- नितिन नबीन बनने जा रहे हैं बीजेपी के नए कप्तान, दिल्ली से बिहार तक तेज हुई सियासी हलचल, नामांकन आज… कल लेंगे शपथ!
- IND vs NZ 3rd ODI: क्रिस गेल का महारिकॉर्ड टूटा, टीम की हार में भी विराट कोहली ने रचा इतिहास
- भोपाल में हिंदू युवती के साथ मारपीट, दोस्त पर भी हमला; मदरसे के सामने स्कूटी खड़ा करने को लेकर विवाद, भाई को भी सिर में आई गंभीर चोट
- Raipur News : राजधानी के आधा दर्जन प्रमुख मार्ग नो फ्लैक्स जोन घोषित, सरकारी विज्ञापनों को ही छूट
- Rajasthan News: हीरो बनने का सपना, जेब में सिर्फ 1 हजार रुपये… 15 साल का लड़का पहुंच गया मुंबई

