सन्नौर। दुष्कर्म केस में फंसे सन्नौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस हिरासत से भागने के मामले में उनके बेटे, पीए समेत 16 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। इन सभी के खिलाफ फरार विधायक को भगाने में मदद करने, उसे पनाह देने और कानून व्यवस्था को भंग करने के आरोपों में पटियाला के थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया था।
आपको बता दें कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद दो सितंबर को हरमीत सिंह पठानमाजरा को पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन इस दौरान ही पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी और फायरिंग की। इस दौरान वहां से भाग रहे विधायक की स्कार्पियों की टक्कर से एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था। पुलिस ने इस दौरान उसके साथी बलविंदर सिंह को पकड़ लिया था। उसके पास से तीन असलहा व एक फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की थी। इस मामले में पूछताछ और खोज जारी है। पुलिस की टीमें पठानमाजरा की तलाश राजस्थान, मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों में कर रही हैं।

इनके लिए जारी हुआ है वारंट
आरोपियों में विधायक का बेटा हरजश्न सिंह उर्फ जश्न, पीए गुरप्रीत सिंह गुरी, आप के जिला यूथ प्रधान अमर सिंह संघेड़ा, अमनदीप ढोट, साजन, धरमिंदर. बिट्टू व अन्य शामिल हैं। पठानमाजरा पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उसकी अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला की अदालत में बुधवार को सुनवाई होगी।
- तेजस्वी बोले मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं कर सका एनडीए, सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही सरकार
- दिलीप जायसवाल ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- जननायक केवल कर्पूरी और जयप्रकाश जैसे नेताओं के लिए है
- CM योगी ने की भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा, 3,500 टेंट, 2,200 शौचालय, 1,700 बाथरूम की होगी व्यवस्था
- 8वें वेतन आयोग पर बड़ा फैसला… पूर्व न्यायाधीश को चुना गया अध्यक्ष, कैबिनेट ने दी हरी झंडी
- राहुल गांधी ने जारी किया बिहारी युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो, कहा- BJP-JDU सरकार युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट रही है
