चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. प्रदेश में लगातार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला बढ़ा है. एक ऐसा ही मामला दुर्ग जिले के पाटन थाने में सामने आया है. जहां एक महिला ने आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, शासकीय अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करने वाली 30 वर्षीय महिला ने मचांदुर थाने में पदस्थ आरक्षक तालेंद्र चंद्राकर के खिलाफ शादी का झांसा देकर पिछले 5 साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरक्षक थाने के काम से अक्सर मुजरिमों का इलाज कराने अस्पताल जाया करता था. इसी बीच दोनों की जान पहचान हुई. दोनों में दोस्ती हो गई, फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

महिला का आरोप है कि आरक्षक तालेंद्र ने 5 साल तक शारारिक संबंध बनाया, लेकिन जब शादी की बात कही तो इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने आरक्षक तालेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराई. लेकिन मामला दर्ज कराने पीड़िता को भारी मशक्कत करनी पड़ी. पीड़िता ने विगत एक साल से महिला आयोग, गृहमंत्री व एसपी दफ्तरों का चक्कर लगाया. अंत में पाटन थान पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया.

एफआईआर के बाद आरोपी फरार

एफआईआर के पहले आरक्षक तालेंद्र चंद्राकर लगातार ड्यूटी था, लेकिन जब से उसके खिलाफ थाने में मामल दर्ज हुआ, तब से फरार बताया जा रहा. जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है. पुलिस ने आरक्षक की जल्द ही गिरफ्तारी करने की बात कही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता पहले ही शादीशुदा है, जिसका एक बच्चा भी है. वहीं पहले पति से अब तक उसका तलाक नहीं हुआ है. पीड़िता ने यह बात आरक्षक से छुपाये रखा. वहीं जब इस बात की जानकारी आरक्षक को हुई तो उसने दोनों की शादी से पहले तलाक लेने की बात कही. जिस पर मामला बढ़ कर थाने में जा पहुंचा.