नोएडा। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्यूम्न की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा से शर्मनाक खबर आ रही है. यहां स्थित एक स्कूल के कर्मचारी पर छठनी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के मुताबिक, बच्चे की मां ने बताया कि आरोपी उनके बेटे के साथ पिछले 3-4 साल से कुकर्म कर रहा था. बच्चे ने एक दिन अपनी मां को यह पूरी बात बताई और फिर मां ने सूरजपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने बताया कि बच्चे का मेडिकल कराया गया है और तहरीर के आधार पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मीडिया से कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. पुलिस आरोपी से भी पूछताछ कर रही है.

बच्चे ने अपनी मां को यह भी बताया कि आरोपी उसे मां-बाप को मारने की धमकी देता था और अक्सर एकांत में ले जाता था.