अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के टेकापार खोड़ी गांव से नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता सातवीं की छात्रा है। आरोपी ने परिचय का फायदा उठाते हुए जंगल में ले गया। वहां डरा-धमाकर रेप किया। उसके बाद परिवार सहित फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला टेकापार खोड़ी गांव के मंझपुरा क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक नाबालिग सातवीं की छात्रा है। किशोरी स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर वापस आ रही थी। इसी दौरान आरोपी ने किशोरी के परिजनों का हवाला देकर उसे बाइक पर बैठा लिया। उसके बाद किशोरी को लेकर सुनसान जगह पर पहुंचा।

इसे भी पढ़ेः शराब माफिया के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 4 करोड़ का मकान हुआ जमींदोज

आरोपी सौदान सिंह ने नाबालिग को डरा-धमाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शाम को किशोरी किसी तरह घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद नाबालिग परिजन के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इधर इसकी भनक लगते ही आरोपी अपने परिवाह सहित फरार हो गया।

इसे भी पढ़ेः दंबगों की करतूतः वन भूमि पर कब्जा करने से रोका तो भाईयों की पिटाई कर पोत दी कालिख

आरोपी की तलाश की जा रही
थाना प्रभारी डीडी आजाद ने बताया कि किशोरी के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर मामला कायम किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?