Ratan Tata Company : रतन टाटा की कंपनी को करीब 21881 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
पिछले 9 दिनों से लगातार गिर रहे हैं कंपनी के शेयर
जानकारी के मुताबिक, करीब 6 घंटे (सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे) में टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई. जिसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली. आपको बता दें कि पिछले 9 दिनों से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन घटा (Ratan Tata Company)
डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसई पर कंपनी के शेयर में करीब 5.74 फीसदी की गिरावट आई है और यह 976 रुपये पर बंद हुआ. जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान यह 6.12 फीसदी गिरकर 972 रुपये पर आ गया था.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.73 फीसदी गिरकर 976.40 रुपये पर आ गए. इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 21881 करोड़ घटकर 3,59,227.59 करोड़ रुपये रह गया है.
एनएसई पर 361.40 लाख शेयरों का कारोबार हुआ
डीएनए की खबर के अनुसार ऑटोमोबाइल कंपनी के शेयरों में पिछले 9 दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में कंपनी के शेयरों के मूल्य में 12.82 फीसदी की गिरावट आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 398.13 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,523.16 पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 122.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 24,918.45 पर बंद हुआ. रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि बीएसई पर कंपनी के 17.56 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और एनएसई पर 361.40 लाख शेयरों का कारोबार हुआ.