रायपुर…हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत प्रदेश भर से अध्ययन यात्रा पर रायपुर आये पंच-सरपंचों ने आज अपर मुख्य सचिव एम.के.राउत के साथ बहुचर्चित फिल्म ‘दंगल’ का आनंद लिया.. दरअसल आज इस योजना में एक और नया आयाम जुड़ गया। अध्ययन भ्रमण पर आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के मनोरंजन और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए यहां स्थापित चलित सिनेमाघर का आज ट्रायल रन किया गया। इस दौरान हिंदी फीचर फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन किया गया। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि इस सिनेमाघर में अध्ययन यात्रा पर आने वाले जनप्रतिनिधियों को शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही फिल्मों के जरिए सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
फिल्म देखने के बाद दुर्ग, बेमेतरा और बालोद जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां सिनेमाघर शुरू होने से अध्ययन भ्रमण पर आने वाले जनप्रतिनिधि मनोरंजन के साथ-साथ शासकीय योजनाओं पर आधारित फिल्में देखकर उन्हें बेहतर ढंग से समझ सकेंगे। ‘दंगल’ जैसी शिक्षाप्रद और प्रेरणादायी फिल्में देखकर उनमें जागरूकता आएगी तथा वे समाज और अपने क्षेत्र के लिए अच्छा काम करने को प्रेरित होंगे। ‘दंगल’ देखकर महिला पंच-सरपंचों ने कहा कि बेटे और बेटियों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। हमें बेटियों को भी उतना ही प्रोत्साहित करने की जरूरत है जितना बेटों को हम करते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी यदि हम अच्छा माहौल और अवसर दें तो वे भी काफी आगे जा सकती हैं। यहां फिल्मों का प्रदर्शन अच्छी पहल है। इसके माध्यम से जनप्रतिनिधियों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा।