दिल्ली. भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin आज 17 सितंबर 2021 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाने जाते हैं. अनिल कुंबले की तरह रविचंद्रन अश्विन ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में अपने कैरियर बनाने को प्राथमिकता दी. Ravichandran Ashwin को कई दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.
Ravichandran Ashwin ने 2006-07 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 20 से भी कम औसत से 31 विकेट झटके थे. लेकिन इसी सीजन में कलाई की चोट के चलते अश्विन यह प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रहे. जिसके बाद 2008 में Ashwin ने IPL के जरिए शानदार वापसी कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर Ashwin ने बढ़िया प्रदर्शन किया और तमिलनाडु की ओर से भी Ashwin ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें – मोदी के जन्मदिन पर देश को मिलेगा तोहफा ? …तो क्या 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल
बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज का जन्म चेन्नई में 1986 में हुआ था. टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते-खेलते इस दिग्गज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है और आज उनकी गिनती दिग्गजों में होती है. अश्विन ने IPL के जरिए अपना नाम बनाया और 2010 में भारत की वनडे टीम में जगह बना ली. हरारे में जून 2010 में उन्होंने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने में करीब 1 साल का वक्त लगा लेकिन डेब्यू मैच में ही उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया और 9 विकेट झटके. वह नरेंद्र हिरवानी के बाद टेस्ट डेब्यू करते हुए दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने. दिल्ली में खेले गए उस मुकाबले में अश्विन मैन ऑफ द मैच भी बने.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, अगले 20 दिन तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक