भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए अश्विन के पिता भी क्रिकेटर थे. इंजीनियरिंग करने वाले अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर ओपनर और मीडियम पेसर गेंदबाज की थी. मगर 6 फीट 2 इंच लंबे अश्विन को उनके कोच ने बाद में ऑफ स्पिन की ट्रेनिंग दी। इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है. जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनाईं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया है.

रविचंद्रन अश्विन को अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है. उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनाईं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया है.

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत ए की अगुवाई करेंगे Sanju Samson, ऐसा है टीम स्कॉड …

बीसीसीआई ने अश्विन को अपने सन्देश में लिखा, “255 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 659 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और 3799 अंतर्राष्ट्रीय रन , टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता रविचंद्रन अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.”

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, जिसके लिए अश्विन इस सत्र में चहल के साथ खेला है. उन्होंने ट्वीट किया, “ऐश अन्ना को जन्मदिन की बधाई.”

इसे भी पढ़ें – Roger Federer ने किया टेनिस से संन्यास का ऐलान : फैंस और प्रतिद्वंदियों को कहा शुक्रिया, लेटर पर लिखा- मेरी उम्र ने आखिरकार मुझे पकड़ ही लिया…

2010 में वनडे करियर का आगाज

अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेलने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और एक हफ्ते बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भी खेला है. अश्विन ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया और 2015 तक वहां रहे. फिर 2016 और 2017 के दो सत्रों के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स चले गए. 2022 में राजस्थान रॉयल्स में जाने से पहले वे पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मैदान पर उतरे. उन्होंने पिछले कुछ सालों में वोरस्टरशायर, नॉटिंघमशायर और सरे के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला है.