स्पोर्ट्स डेस्क– किसी भी खिलाड़ी के लिए फिटनेस का बहुत बड़ा रोल होता है, इन दिनों इंडियन क्रिकेटर टीम में भी फिटनेस को लेकर एक नया मापदंड तय कर दिया गया है। भले ही कोई क्रिकेटर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सेलेक्ट हो गया है लेकिन अगर वो खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाया, तो उसे टीम से बाहर होना पड़ेगा, ऐसा कई बार हो चुका है जब टीम इंडिया में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद टीम में तो उन्हें चुन लिया गया है, लेकिन बाद में जब यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके तो उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा है, इसमें कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे धुरंधर क्रिकेटर यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से टीम से बाहर हो चुके हैं, और फिर जब फिटनेस हासिल किया, यो-यो टेस्ट पास किया तब जाकर टीम में वापसी हुई।

अभी हाल ही में जब इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया गया था तो उस टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे अंबाती रायुडू का भी सेलेक्शन किया गया, लेकिन जब रायुडू यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
और अब अंबाती रायुडू ने खुद बताया है इस यो-यो टेस्ट के बारे में।

यो-यो टेस्ट पर बोले रायुडू

यो-यो टेस्ट को लेकर रायुडू ने कहा है कि वो यो-यो टेस्ट के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वो इसे पास नहीं करने के कारण काफी निराश हुए थे, रायुडू ने आगे कहा कि हलांकि मैं इस टेस्ट के खिलाफ नहीं हूं, क्योंकि हर एक खिलाड़ी के फिटनेस का एक स्तर होना चाहिए, मुझे खुद पर यकीन था, मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया, मैंने कुछ दिन पहले इस टेस्ट को पास किया और मुझे इंडिया ए टीम में जगह मिली।

अंबाती रायुडू ने आगे कहा कि कि मेरे 16 साल के क्रिकेट करियर में मुझे याद नहीं क्या-क्या हुआ, पिछले कुछ सालों में मेरे खेलने के तरीके में काफी बदलाव आया है, मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं, ये मेरे लिए गर्व की बात है।

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू पिछले कुछ साल से शानदार खेल दिखा रहे हैं, इसी साल आईपीएल में अंबाती रायुडू ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, अपने शानदार फॉर्म की वजह से उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में जगह तो बना ली थी, लेकिन जब यो-यो टेस्ट पास करने में फेल हो गए, तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था, हलांकि उसके बाद उन्होंने अपने फिटनेस पर काम किया, और फिटनेस भी हासिल किया, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर से इंडिया ए टीम में चुन लिया गया था।