RBSE 8th Board Result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 8वीं और 5वी कक्षा के विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार आज खत्म होने वाला है. तकरीबन 27 लाख स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा दी थी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट कितने बजे आएगा?

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान ने जानकारी दी कि 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।

यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • rajshaladarpan.nic.in
  • rajpsp.nic.in
  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • rajresults.nic.in

ऐसे देखें परीक्षा परिणाम 

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद Rajasthan 8th Board Result लिंक को क्लिक कर लें.
  • इसके बाद रिजल्ट पेज खुलने पर अपनी क्लास को सेलेक्ट करके अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें.
  • इतना करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आएगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

इस साल राजस्थान बोर्ड की 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. पिछले साल इन परीक्षाओं में करीब 12,50,800 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 11,97,321 छात्र पास हुए थे. कुल पासिंग पर्सेंटेज 95.71% रहा था, और छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा था, उनका पास प्रतिशत 96.39% दर्ज किया गया था.

बोर्ड रिजल्ट जारी करते समय टॉपर्स की लिस्ट, पास हुए छात्रों की संख्या और जिलेवार पासिंग पर्सेंटेज भी उपलब्ध कराएगा. परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. ध्यान रहे राजस्थान बोर्ड की 8वीं कक्षा में इस बार भी फेल होने का प्रावधान लागू रहेगा. जो छात्र परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे, उन्हें 9वीं कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-