स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में बुधवार को एक ही मैच खेला गया, मुकाबला बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हरा दिया।

डिविलियर्स की तूफानी पारी, आरसीबी की जीत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 202 रन बनाए, आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 44 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में एबी डिविलियर्स ने चौके तो 3 ही लगाए लेकिन सिक्सर 7 उड़ाए। कप्तान विराट कोहली 8 गेंद में 13 रन ही बना सके। 34 गेंद में 46 रन की पारी स्टोइनिस ने खेली।

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में आर अश्विन के छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, अश्विन ने 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया। मुरुगन अश्विन ने भी 4  ओवर में 31 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किए, इसके अलावा सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।

203 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 28 गेंद में 46 रन की नाबाद पारी खेली,  जिसमें 5 सिक्सर लगाए तो वहीं एक चौका लगाया,  लोकेश राहुल ने 27 गेंद में 42 रन बनाए, पारी में 7 चौका और 1 सिक्सर जड़ा,  क्रिस गेल ने 10 गेंद में 23 रन की पारी खेली, मयंक अग्रवाल ने 21 गेंद में 35 रन बनाए, 25 गेंद में 24 रन डेविड मिलर ने बनाए।

आरसीबी के गेंदबाजों में उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, 2 विकेट नवदीप सैनी को मिला, स्टोइनिस और मोइन अली ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

आरसीबी की टीम अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़ते हुए सबसे आखिरी पोजिशन से एक पायदान ऊपर जंप कर गई है। आरसीबी की टीम अब सातवें पोजिशन पर है। आरसीबी की टीम ने 11 मैच में 4 मैच जीते हैं जबकि 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ पांचवें पोजिशन पर है।