RCB vs GT IPL 2023: रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच आईपीएल लीग मैच का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है. मैच में Gill का तूफानी शतक देखने को मिला है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर बोला. कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत धीरे रही. गुजरात ने जल्दी ही एक विकेट साहा के रूप में गवां दिया. साहा 12 रनों की पारी खेलकर सिराज के शिकार होकर पवेलियन लौटे. हालांकि, गिल और विजयशंकर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शतकीय साझेदारी की. इस मैच में विजयशंकर ने 53 रन तो वहीं गिल ने 104 रनों की पारी खेली.
कोहली की बैक टू बैक सेंचुरी
विराट कोहली का बल्ला गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में जमकर बोला. कोहली ने इस सीजन एक बाद एक 2 सेंचुरी जड़ दी है. आईपीएल में 2 लगातार सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से पहले ये कारनामा शिखर धवन और जॉश बटलर ने किया है. इतना ही नहीं कोहली आईपीएल में सबसे अधिक 7 सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. आईपीएल में कोहली के बाद आईपीएल में सेंचुरी जड़ने के मामले क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने आईपीएल में 6 सेंचुरी जमाई है. वहीं तीसरे नंबर पर बटलर काबिज है. बटलर के नाम 5 सेंचुरी दर्ज है.
आरसीबी को कोहली का सहारा
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के दोनों ओपनर कोहली और डु प्लेसी ने तेज शुरुआत दी. दोनों एक बार फिर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की. तेजी से रन बनाने के चक्कर में फाफ डु प्लेसी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने मैक्सवेल ने भी 2 बड़े शार्ट लगाए. लेकिन जल्दी रन बनाने की होड़ में अपना विकेट 11 रनों के निजी स्कोर पर गवां बैठे. उसके तुरंत बाद आरसीबी को लोमरर के रूप में झटका लगा.
हालांकि, कोहली और ब्रेसवेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए छोटी सी साझेदारी की. इस दौरान ब्रेसवेल ने कुछ बड़े शार्ट्स लगाए. लेकिन ब्रेसवेल भी 26 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. आरसीबी को एक के बाद एक झटके लगते गए, लेकिन कोहली एक छोर पर डटे रहे और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. वहीं अंत तक खेलते हुए कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर इस सीजन की दूसरी सेंचुरी जमाई. इस दौरान कोहली ने 13 चौके और 1 छक्का जमाया. अनुज रावत ने 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके बदौलत आरसीबी ने 197 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए. साथ ही शमी, यश दयाल और राशिद के हाथ 1-1 सफलता लगी.
इसे भी पढ़ें-
- No Detention Policy End: केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब 5वी-8वीं में फेल होने पर नहीं मिलेगा प्रमोशन
- ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
- शर्मनाक : मवेशी चरा रहे 11 साल के बच्चे को बहलाकर ले गया युवक, फिर उसके साथ कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित
- पुल से गिरी पूर्व विधायक की कार: पांचीलाल मेड़ा और ड्राइवर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक