रायपुर। आरडीए संचालक मंडल ने कमल विहार के एसटीपी प्लांट, रो हॉउस, ईडब्ल्यूएस मकानों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान आरडीए के उपाध्यक्ष द्वय सूर्यमणि मिश्रा, शिव सिंह ठाकुर के साथ डायरेक्टर राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने एसटीपी प्लांट, रो हाउस, एलआईजी, ईडब्लूएस निर्माणाधीन मकानों को देखा. 66 रॉ हाउस डुप्लेक्स का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है.

आरडीए उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा ने सेक्टर 10 एलआईजी में निर्माणधीन फ्लैट का गुणवक्ता युक्त सहित बिल्डिंग का मापदंड के अनुसार निर्माण करने ठेकेदार के इंजीनियरों को निर्देश दिए. वहीं आरडीए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने कमल विहार सेक्टर 1 में बन रहे सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को बेहत्तर कार्य की नसीहत दी. निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमल विहार के पूरे प्रोजेक्ट में 5 एसटीपी प्लांट का कार्य जल्द से जल्द समय सीमा में पूरा हो, जिससे कमल विहार वासियों को शुद्ध पेयजल मिल सके.

इसे भी पढ़ें : Electricity crisis: कोयले की कमी से देश भर में गहराया बिजली संकट, ब्लैक आउट का बना खतरा, ये हैं संकट के 4 कारण

दौरे के दौरान आरडीए डायरेक्टर राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने गरीबों के लिए बन रहे ईडब्लूएस मकान को समय सीमा में पूर्ण करने ठेकेदार के इंजीनियर को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि अपनी छत का सपना देख रहे ईडब्ल्यूएस हितग्राही को मकान जल्द से जल्द मिले इस दिशा में आरडीए कार्य कर रही है. हमारी कोशिश रहेगी कि 2022 तक लक्ष्य को पूरा कर लेंगे. आरडीए संचालक मंडल के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता मोहन मानिकपुरी, साइट इंजीनियर, ठेकेदार के इंजीनियर सहित आरडीए के अधिकारी, कमर्चारी उपस्थित रहे.

Read more : Police Camp And Road Protest In Bijapur