एनके भटेले, भिंड। Madhya Pradesh Election Voting 2023 भिंड (Bhind) जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर-3 में पुनर्मतदान (Repoll) शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पुनर्मतदान करने वाले मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में अमित स्याही लगाई जाएगी। वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान का फैसला लिया था।
मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र के आसपास अनाधिकृत को वर्जित किया गया। किशुपुरा गांव में मतदान क्रमांक 71 पर 632 पुरुष और 592 महिला मतदाता आज फिर से वोटिंग करेंगे।
मतदान केंद्र के अधिकारियाें पर गिरी गाज: पीठासीन समेत तीन अफसर निलंबित
आपको बता दें कि मंत्री अरविंद भदौरिया ने चुनाव आयोग में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत की थी। जिसमें आवेदन के साथ एक वीडियो भी इलेक्शन कमीशन को सौंपा गया था। जिसके बाद आयोग ने री पोल करने का फैसला लिया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पोलिंग पार्टी के चार सदस्यों को निलंबित किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक