रायपुर. जेसीसी के दूसरे नंबर के नेता धर्मजीत सिंह ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. भूपेश ने मुंगेली में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में बयान दिया था कि जिन्हे सरकार बनानी है वे कांग्रेस के साथ रहे और जिन्हे झंडा उठाना है वे गुलाबी गैंग में चले जाएं.

इस बयान पर पलटवार करते हुए धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दयनीय स्थिति को दर्शाता है. बघेल के बयान से यह स्पष्ट है कि उनकी पार्टी में अब झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं रह गया है इसलिए बघेल ऐसे बयान देकर अपना दर्द झलका रहे है. धर्मजीत सिंह का कहना है कि अपने बयान से बघेल कहीं न कहीं यह स्वीकार कर रहे हैं कि कांग्रेस अब अंडा पार्टी बनकर रह गयी है. जिसका जवाब उन्हें आगामी चुनाव में मिल जाएगा.

धर्मजीत सिंह ने कहा कि वो जनता जो प्रदेश में बदलाव चाहती है वह बेशक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ है. भूपेश को उसका सीडी बनाने वाला ग्रुप मुबारक हो.  धर्मजीत यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि शायद भूपेश बघेल ये भुल गए है किसी भी राजनीतिक दल के लिए उसका झण्डा बड़े सम्मान का प्रतीक होता है और झण्डे को उठाने वाले लोग जिस पार्टी में ज्यादा होते है वही सबसे मजबूत पार्टी होती है.