संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. सेना में नौकरी के दौरान देश की सेवा करते हुए रिटायर्ड हुए संतोष साहू और सोनसिंह राजपूत अब एक अलग ही अंदाज में मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं. दोनों अब महाराणा प्रताप स्कूल के परिसर में पुलिस और सेना में भर्ति के लिए युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. आज 85 ग्रामीण युवक इनसे प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमे से 8 युवकों का चयन पुलिस और सेना में चयन भी हो चुका है.

 

भूतपूर्व सैनिक नायक सोनसिंह राजपूत ने बताया उन्होंने 15 साल 9 माह तक भारतीय सैनिक के रूप में कार्य किया.. वे सियाचिन ग्लेशियर में माइनस 60 डिग्री पर भी तैनात रहे हैं. सियाचिन में सैनिकों को दुश्मनों की गोलीबारी से ज्यादा खराब मौसम की मार से जूझना होता है.

वही प्रशिक्षण देने वालों में एक मैदानी तोपखाना के पूर्व रिटायर्ड जवान संतोष साहू हैं जो 17 साल तक सेना में रहे. जिन्होंने सर्वाधिक 12 साल तक जम्मू कश्मीर में रहकर कार्य किया है.. वहीं इनकी इच्छा थी कि देश सेवा के लिए क्षेत्र के युवाओं को जोड़ा जाए. और आज वे अपने इसी सपने को आगे बढ़ा रहे हैं.

यहां ग्रामीण युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग, अनुशासन का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही इनमें देशप्रेम की भावना भी जगाई जाती है.