कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर संभाग में डेंगू बेकाबू हो गया है। संभाग के सभी जिलों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को संभाग में रिकॉर्ड 100 नए डेंगू के मरीज मिले। नए मरीजों के साथ ही संभाग में डेंगू पॉजिटिव की कुल संख्या 805 पहुंच गई है। हालात यही रहे तो दो से तीन दिन में डेंगू मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर पहुंच जाएगी।

सोमवार को संभाग के सभी जिलों में कुल 214 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 100 नए डेंगू मरीजों की पहचान हुई। कुल मिले 100 मरीजों से 69 तो सिर्फ ग्वालियर जिले के हैं।

ग्वालियर जिले में मिले 69 नए डेंगू मरीजों में से 38 बच्चे शामिल है। बच्चों में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को 1062 घरों का सर्वे दल ने निरीक्षण किया। 81 घरों में डेंगू का लार्वा मिला।