रोहित कश्यप, मुंगेली। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए संचालित टीकाकरण के प्रति कुछ लोगों के मन में विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां व्याप्त थी. कलेक्टर एवं टीकाकरण महा अभियान के चैम्पियन अजीत वसंत के मार्गदर्शन में आज आयोजित टीकाकरण महाअभियान ने कुछ लोगों के मन में व्याप्त भा्रंतियों को तोड़ दिया, जिसके फलस्वरूप 18 वर्ष 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के जो नागरिक अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था.
उन्होंने अभियान में बढ़चढ़ हिस्सा लेकर अपना प्रथम डोज का टीका लगवाया और ऐसे व्यक्ति जो कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगवा चुके थे. उनके टीकाकरण की अवधि पूर्ण हो गई थी. वह भी बिना डरे इस अभियान का हिस्सा बने और आगे बढ़कर कोरोना का दूसरा डोज का टीका लगवाया.
इस प्रकार जिले में आयोजित टीकाकरण महाअभियान के दौरान शाम 6 बजे तक 51 हजार नागरिकों ने टीका लगवाया. इनमें विकास खण्ड मुंगेली में 22 हजार, विकासखंड लोरमी में 21 हजार और विकासखण्ड पथरिया में 08 हजार लोगों ने टीका लगवाकर स्वस्थ नागरिक का परिचय दिया.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के 01 लाख 70 हजार डोज और को-वैक्सीन के 21 हजार डोज प्राप्त हुये थे. इसके लिए टीकाकरण के लिए 288 केंद्र बनाये गये थे,, जिसमें मुंगेली विकास खण्ड के 115, लोरमी विकास खण्ड के 110 एवं पथरिया विकास खण्ड के 63 केंद्र शामिल है. इन केंद्रों में जो नागरिक अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था.
जिले के नागरिकों ने टीकाकरण महा अभियान की सफलता पर अपनी प्रशन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सार्थक साबित होगी. इस महा अभियान से लोगों में जागरूकता आई है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक