राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत सरकार एक फरवरी को सात लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को सात लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए सिंगल क्लिक से 5151 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित करेंगे।

मध्य प्रदेश में रोजगार के क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी की शुरुआत एक दिन में साल लाख स्वरोजगार के साथ होने जा रही है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में रोजगार दिवस मनने जा रहा है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुरैना में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में युवाओं को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण दिया जाएगा। कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे।

पटवारी भर्ती घोटाला: कांग्रेस विधायक ने जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल, मंत्री ने कहा- CM खुद कर रहे मॉनिटरिंग

किसे कितना मिलेगा ऋण?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को 4510 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 67 हजार 166 हितग्राहियों को 113 करोड़ 44 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 व्यक्तियों को 12 करोड़ 87 लाख से अधिक, 79 समूह को एक करोड़ 77 लाख तथा 689 समूहों को क्रेडिट लिंकेज में 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Gyanvapi मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान, कहा- एक तरह से मील का पत्थर होगा कोर्ट का फैसला

ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करना मकसद

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 905 को 56 करोड़ 60 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार, डॉ अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार, सावित्री बाई फुले सहायता योजना में 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को 2 करोड़ 12 लाख 4 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक उद्यम तथा स्वरोजगार योजना में 27 युवाओं को एक करोड़ 16 लाख 70 हजार और मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना में 9 व्यक्तियों को 5 लाख 89 हजार का ऋण देकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H