मुंगेली. नगर पालिका के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता प्रकाश जैन के ऊपर आज एक और महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने सिटी कोतवाली थाने में भाजपा नेता प्रकाश के खिलाफ लिखित में शिकायत की है. जिस पर पुलिस ने महिला का आवेदन स्वीकार करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है.

पीड़ित महिला का आरोप है कि वह रोजगार की तलाश कर रही थी, इसी बीच उसकी मुलाकात भाजपा नेता प्रकाश जैन से हुई. उसने प्रकाश से नौकरी दिलाये का निवेदन किया. प्रकाश ने अपनी ऊँची पहुँच की बात कहते हुए जल्द नौकरी लगवाने की बात कही. इसी बीच प्रकाश ने नौकरी दिलाये के नाम पर उसके ऊपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. प्रकाश उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकते करने लगा. जिसका उसने विरोध किया. लेकिन बाद में प्रकाश की धमकी के बाद वह डर के मारे चुप बैठ गई.

पीड़ित महिला ने बताया कि भाजपा नेता प्रकाश के खिलाफ नगर की एक महिला ने जिस तरह से शिकायत दर्ज करायी है. उसे सुनकर उसमें भी हिम्मत आयी और आज वह अपने साथ हुए घटना की लिखित शिकायत करने थाने पहुंची है. महिला ने इस भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी मनीष नागर का कहना है कि पीड़िता की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. साथ ही मामले की जाँच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी भाजपा नेता और नगर पालिका के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन के खिलाफ गाँधी वार्ड के आंगनबाड़ी सहायिका ने अश्लील मूवी दिखाने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाए जाने सहित अश्लील इशारे करने जैसे गंभीर आरोप लगाते थे. इस महिला के द्वारा 28 नवम्बर को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था. लेकिन उसके बाद से ही आरोपी प्रकाश फरार बताया जा रहा है. उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.