दिलशाद अहमद,सरगुजा. जिले में आज एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां मृतक के परिजनों ने मौत के लिए संजीवनी एक्सप्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों ने इस मौत के लिए कोतवाली थाने में संजीवनी एक्सप्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.

हम बात कर रहे है सूजरपुर के तेंदुआ गांव की. जहां खेत में काम कर रहा एक किसान सिंचाई के लिए पम्प स्टार्ट करने गया और करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान का नाम तेजू राम है. हादसे के बाद परिजनों ने तेजू को अस्पताल ले जाने के लिए संजीवनी एक्सप्रेस को फोन लगाया. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने निजी वाहन कर तेजू को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसकी वजह से तेजू की मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंचकर तेजू को अस्पताल पहुंचा देते तो तेजू को बचाया जा सकता था. लेकिन संजीवनी एक्सप्रेस की लापवाही के चलते तेजू की मौत हुई है. इस बात की शिकायत तेजू के परिजनों ने कोतवाली थाने में भी की है.

पुलिस ने भी शिकायत की जांच के बाद उचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है. सूरजपुर सीएसपी डीके सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से शिकायत मिली है. जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

वहीं इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की यह चुप्पी उसकी कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रही है.