बिलासपुर. इलाज के दौरान कैदी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गांव में परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय समेत कई भाजपाई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

वहीं परिजनों अवैध शराब के झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजकर हत्या करने का आरोप लगाया है. ऐसे में कैदी उपेन्द्र वर्मा की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. परिवार के सदस्य को नौकरी, मुआवजा और पुलिस, आबकारी, जेल के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.