Reliance AGM 2024 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं एजीएम बैठक में Jio AI Cloud के लॉन्च की घोषणा की है. इस नई सेवा के तहत Jio यूजर्स को दिवाली के मौके पर 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त में मिलेगा. यह ऑफर Jio AI-Cloud Welcome Offer के नाम से जाना जाएगा और इसके माध्यम से यूजर्स को AI सर्विस और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.
Jio AI Cloud की विशेषताएँ (Reliance AGM 2024)
फ्री क्लाउड स्टोरेज : दिवाली से शुरू होने वाले वेलकम ऑफर के तहत Jio यूजर्स को 100GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. इस सुविधा से यूजर्स अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स और अन्य डिजिटल कंटेंट को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकेंगे.
AI इंटिग्रेशन : Jio AI Cloud एआई आधारित सेवा है जो यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अन्य स्मार्ट सेवाओं की पेशकश भी करेगी.
Jio Brain और AI इंफ्रास्ट्रक्चर
रिलायंस AI को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफॉर्मों का एक व्यापक सूट विकसित कर रही है जिसे ‘Jio Brain’ नाम दिया गया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जामनगर में गीगावाट-स्केल AI-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा. इसका उद्देश्य भारत में सबसे किफायती एआई इंफ़रेंसिंग समाधान प्रदान करना है.
AI से जुड़े नए फीचर्स
Jio Phonecall AI: इस नई सेवा के तहत, Jio यूजर्स को फोनकॉल्स में AI का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. Jio Phonecall AI के माध्यम से यूजर्स अपनी फोनकॉल्स को Jio क्लाउड पर रिकॉर्ड कर सकेंगे. ये रिकॉर्डिंग्स ऑटोमेटिकली टेक्स्ट में तब्दील हो जाएंगी, और कॉल की सामग्री का संक्षेप भी तैयार किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, कॉल टेक्स्ट का अनुवाद भी किया जा सकेगा.
चार प्रमुख सेक्टरों में AI क्रांति
रिलायंस, AI के माध्यम से चार प्रमुख क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की तैयारी कर रही है:
- एग्रीकल्चर: AI Farmers – खेती से जुड़ी नई खोजें और पेस्टिसाइड्स की जानकारी.
- एजुकेशन: AI Teachers – उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराना.
- हेल्थकेयर: AI Doctors – भारत को स्वस्थ और फिटनेस वाला देश बनाना.
- Small Business: AI के साथ छोटे कारोबारियों की ताकत बढ़ाना.
- रिलायंस का कहना है कि AI के इनोवेशंस के जरिए ये सभी सेक्टरों में बड़ी क्रांति आएगी और इससे भारत में तकनीकी सुलभता और दक्षता में सुधार होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक