Reliance Annual General Meeting : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज यानी गुरुवार (29 अगस्त) दोपहर 2 बजे अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी. कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. बैठक में जियो मीट के जरिए शामिल हुआ जा सकता है.

इस बैठक में रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ-साथ रिलायंस रिटेल के आईपीओ की घोषणा की जा सकती है. इसको लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. इसके अलावा शेयर बाजार की नजरें न्यूज एनर्जी कारोबार को लेकर कंपनी की भविष्य की योजना के अपडेट पर भी रहेंगी.

शेयरों में मामूली तेजी, 3000 के करीब कारोबार (Reliance Annual General Meeting)

एजीएम से पहले रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज 3000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. रिलायंस के शेयरों ने एक साल में 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने में शेयर में सिर्फ 2.50 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, एक महीने में शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है.

पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये का मुनाफा

एक महीने पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. इस तिमाही में कंपनी को 15,138 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर मुनाफे में 5.45 फीसदी की कमी आई है. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 16,011 करोड़ रुपये था.

वहीं, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय (राजस्व) 2,36,217 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 2,10,831 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया था. यानी सालाना आधार पर 12.04 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.