रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अब अपने ग्राहकों को 4K सेट टॉप बॉक्स की सुविधा देने की शुरुआत कर दी है. यह उन ग्राहकों को मिल रहा है जो अभी तक जियो फाइबर का प्रीव्यू ऑफर ले रहे हैं और अब पेड सर्विस में शिफ्ट करना चाहते हैं. Telecom Talk की एक रिपोर्ट में जियो फाइबर के यूजर्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान में टेलिफोन, इंटरनेट और टेलीविजन कनेक्शन है जिसका जियो ने एलान किया था. इसके 6 वेरिएंट हैं.

699 रुपये से प्लान शुरू

ब्रॉन्ज प्लान की शुरुआत 699 रुपये में होती है. सिल्वर 849 रुपये, गोल्ड 1,299 रुपये, डायमंड 2,499 रुपये, प्लेटिनम 3,999 रुपये और टैटिनम 8,499 रुपये में मिलता है. इन 6 प्लान्स के बीच सिल्वर प्लान लेने वाले लोगों को 3 महीने का ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बाकी दूसरे 5 प्लान्स में ओटीटी ऐप्स के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसमें लाइव टीवी सर्विस भी शामिल है.

यह सेट टॉप बॉक्स जियो टीवी ऐप के साथ नहीं आता है जिसमें 650 चैनल का एक्सेस मिलता है. इसकी जगह सेट टॉप बॉक्स में जियो टीवी प्लस ऐप होता है, जिससे टीवी कंटेंट का एक्सेस मिलता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो यूजर्स (Jio) को जियो टीवी प्लस ऐप में 150 लाइव टीवी चैनल मिलेंगे. इन चैनलों में सोनी चैनल, स्टार इंडिया चैनल और दूसरे कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल शामिल हैं. हालांकि जी एंटरटेनमेंट के चैनल अभी जियो फाइबर के सेट टॉप बॉक्स पर उपलब्ध नहीं है. चैनल की अंतिम लिस्ट बाद में आएगी, क्योंकि अभी इस पर फैसला होना बाकी है.

कई केबल टीवी नेटवर्क की भी सर्विस मौजूद

जियो फाइबर (jio) की IPTV सर्विस से आप कई चैनल का एक्सेस ले सकते हैं, हालांकि यह चैनल की उपलब्धता पर निर्भर करेगा. लेकिन जो लोग लाइव टीवी ज्यादा देखते हैं और उन्हें ज्यादा चैनल चाहिएं, उन्हें ज्यादा पैसों से एक अलग से सेट टॉप बॉक्स की जरूरत होगी. कई केबल टीवी ऑपरेटर अपनी सर्विस जियो 4K सेट टॉप बॉक्स के जरिए दे रहा है जिनमें Den नेटवर्क और Hathway शामिल हैं.

यहां जारी है Cyclone Bulbul का कहर, 18 लाख लोगों को राज्य सरकार ने ऐसे बचाया, देखिए कैसा हो गया था बादल का रंग