मुंबई। रिलायंस जिसका नाम पर अमूमन सभी क्षेत्रों में सुनते आ रहे हैं, अब कोल्ड ड्रिंक के मार्केट में उतरने जा रही है. कंपनी ने कैम्पा कोला बनाने वाली कंपनी का 22 करोड़ रुपए में अधिग्रहण कर लिया है, जिसके बाद अब दिवाली के दौरान इसे कोक और पेप्सी के मुकाबले में जोर-शोर से उतारने की तैयारी कर रही है. इसमें रिलायंस के खुद के रिटेल स्टोर, JioMart और 15 लाख से अधिक किराना दुकानों का सहारा लेगी.

बता दें, कैंपा कोला 1990 के दशक में लगभग 20 वर्षों तक भारतीय कोला बाजार पर राज किया. भारतीय बाजारों में इन दो अमेरिकी-आधारित कोला दिग्गजों के प्रवेश ने कैंपा को एक बड़ा झटका दिया जिससे देसी कोला ब्रांड धीरे-धीरे खत्म सा हो गया. लेकिन अब इस ब्रांड को रिलायंस का सहारा मिला है. रिलायंस इस ब्रांड के जरिए कोक और पेप्सीको को चुनौती देने जा रही है. यह प्रयास कहां तक कामयाब होता है, समय बताएगा.

एक एग्जिक्यूटिव ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रिलायंस रिटेल स्टोर्स, जियोमार्ट और 15 लाख से ज्यादा किराना जो रिलायंस के बी2बी नेटवर्क से प्रॉडक्ट्स खरीदते हैं, उसके जरिए कैंपा को दिवाली के आसपास दोबारा लॉन्च किया जाएगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…