रायपुर। आज के समय में वक्त बेवक्त आने वाले अनचाहे कॉल से हर एक व्यक्ति परेशान है, जिनमें होम लोन क्रेडिट कार्ड अन्य प्रकार के ऑफर वाले कॉल तो दिन भर में 2 से 3 बार हर एक मोबाइल यूजर के पास आ ही जाते हैं. कई बार तो लोगों को झल्लाहट होने लगती है, और लोग इसमें अनाप-शनाप तक बोल देते हैं.

अक्सर आप देखते होंगे कि आपको कुछ कॉल से ऐसे आते होंगे. जिनसे आपका कोई वास्ता नहीं होता. इन कॉल्स को करने वाले लोग कॉल दिन या रात नहीं देखते बल्कि उनको करने से मतलब से होता है. 1 मई से अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा मिलेगा. साथ ही फ्रॉड लिंक वाले एसएमएस से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा.

इसके लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया – ट्राई (TRAI) ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है. ट्राई की ओर से टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को निर्देश जारी किया गया है कि वो अनचाही कॉल और मैसेज को काउंटर करने के तंत्र विकसित करें. इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद ली जा सकती है.

क्या है TRAI का कदम?

ट्राई ने हाल ही में इस तरह के अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को एक निर्देश दिया है. इस निर्देश के अनुसार टेलीकॉम कंपनियाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्पैम फिल्टर्स का इस्तेमाल करेंगी. इससे लोगों के फोन पर आने वाले अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस ब्लॉक किए जा सकेंगे.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –