सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब अगले कुछ दिनों तक राहत की धूप रहेगी। सावन के महीने में राजधानी भोपाल में आज पहली दफा लोगों को धूप देखने को मिला है। इसके साथ ही बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भी आज बारिश से राहत रहेगी।
इसे भी पढ़ें : विधानसभा: विपक्ष के हंगामे को लेकर शिवराज के मंत्री का बयान, कहा- कांग्रेस विदेशी ताकतों के साथ लोगों को भड़काना चाहती है
प्रदेश में अगले 5 दिनों तक रिमझिम बारिश होने का अनुमान है। साथ ही बीच-बीच में धूप भी खिले रहेगी। राज्स्थान में मानसून के सक्रिय होने से निमाड़-मालवा क्षेत्र को फायदा होगा। साथ ही साथ सावन में पहली बार राजधानी में धूप देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : BJP विधायक दल की बैठक में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा, कल सरकार सदन में पेश करेगी ये प्रस्ताव
आपको बता दें प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में भीषण बाढ़ आ गई थी। बाढ़ ने उन इलाकों में जमकर तबाही मचाई। कई गांव टापू में तब्दील हो गए थे, किसानों की फसलें चौपट हो गई। वहीं कईयों का घर बारिश और बाढ़ से ढह गए। बाढ़ से जानमाल का हुए नुकसान के बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एयरफोर्स ने मोर्चा संभाला और फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें : विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी को लेकर मंत्री उषा ठाकुर का अजीब बयान, कहा- आदिवासी छुट्टी लेकर क्या करेंगे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक