नोएडा : नोएडा अथॉरिटी की ओर से अपनी सेवाओं को सरल, सुलभ और पारदर्शी बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. अब इसी कड़ी में नोएडा में लोगों को अथॉरिटी की ओर से खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें जल और सीवर के बिल का भुगतान अब उपभोक्ता ऑनलाइन कर सकेंगे. इसको देखते हुए नोएडा जल एंड्राइड ऐप लॉन्च किया गया है.

नोएडा अथॉरिटी ने सोमवार को नोएडा जल नाम से मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है. आज यानी मंगलवार से यह पूरी तरह से इस्तेमाल में आ जाएगा. नोएडा जल एप्लिकेशन एंड्रॉयड और एप्पल दोनों के लिए उपलब्ध होगा. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि यह मोबाइल ऐप अब लाइव है, इससे लोग अपने घर का पानी का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं. उनको लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा.

इस ऐप में लॉगिन होने के बाद पहले से किए गए बिल का भुगतान चालान और बकाया बिल का ब्यौरा उपभोक्ता को दिखाई देगा. ऐप में ऑनलाइन भुगतान के अलावा एनईएफटी, आरटीजीएस, डीडी के माध्यम से भुगतान के लिए चालान निकाला जा सकता है. ऐप के माध्यम से भुगतान की जानकारी उपभोक्ता को तुरंत मिल जाएगी.

ऐप के माध्यम से मिलेगी यह खास सुविधा

इस मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता कंज्यूमर नंबर, प्रॉपर्टी नंबर या प्रॉपर्टी आरआईडी (RID) से पंजीकरण और लॉगिन कर सकते हैं.

लॉन्च किए गए इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.

पंजीकरण और लॉगिन के लिए एक वैध मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी, जिस पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करने के उपरांत ऐप का प्रयोग किया जा सकता है.

मुख्य स्क्रीन पर पूर्व में किए गए भुगतान बिल विवरण और ऑनलाइन भुगतान के लिए चालान जनरेट करने का प्रावधान उपलब्ध है. इसके साथ ही उपभोक्ता के जल कनेक्शन संबंधित सूचना का विवरण भी ऐप पर देखा जा सकता है.

रितु महेश्वरी ने बताया है कि नोएडा में पांच हजार वॉटर मीटर लगाए गए हैं. अब इनके बिल भी निकाले जाएंगे. हालांकि अब तक मीटर रीडिंग के अनुसार बिल नहीं निकल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि इनके रेट आदि तय किए जा रहे हैं जिसके बाद बिल निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी.

अथॉरिटी के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी पेमेंट गेटवे जैसे पेटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए लोग इस ऐप के जरिए पानी के बिल का भुगतान कर सकेंगे. ऐप खोलने पर उपभोक्ताओं को कस्टमर नंबर या आरआईडी नंबर डालना होगा. इसके बाद बिल खुलकर आ जाएगा. चालान जनरेट भी कर सकेंगे. बिल जमा करने के बाद उसकी स्लिप भी डाउनलोड की जा सकेगी. इसके अलावा स्क्रीन शॉट लेने का भी विकल्प रहेगा.