नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित इंदिरा गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है. इससे पश्चिमी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब तक इस सुविधा के लिए मरीजों को नई दिल्ली क्षेत्र की तरफ रुख करना पड़ता था.

इस बारे में अस्पताल के निदेशक डॉ. ईश्वर सिंह ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू हो गई है. फिलहाल यह सेवा रोजाना तीन-चार मरीजों को दी जा रही है. आने वाले दिनों में इस सुविधा का विस्तार होगा. वहीं, अन्य डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में रोज एक हजार से अधिक की ओपीडी होती है. सुविधाओं का विस्तार होने के बाद मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी.

साथ ही यहां वार्ड में मरीजों के लिए भी सुविधाओं का विस्तार होगा. उनका कहना है कि सीटी स्कैन सुविधा का विस्तार होने पर सिर से संबंधित बीमारी, कंधे का कोई गंभीर रोग, दिल की समस्या, घुटनों की समस्या, छाती में दिक्कत, पेट में दिक्कत, रीढ़ की हड्डी सहित अन्य अंगों में दिक्कत की जांच के लिए सीटी स्कैन की जरूरत पड़ती है.