Remove Holi Colors From The Car : होली रंगों का उत्सव है. ऐसे में इस उत्साह-उमंग में आपके साथ आपकी कार भी रंग जाती है. क्या आप जानते हैं कि अपनी गाड़ी पर लगी रंग की धूल को कैसे आसानी से साफ कर सकते हैं?

बहुत से लोग बिना पानी का इस्तेमाल किए ही धूल झाड़ते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी गाड़ी का रंग खराब हो सकता है. ऐसे में कुछ आसान तरीकों के इस्तेमाल से आप कार को होली के रंगों से बचा सकते हैं.

पानी का करें इस्तेमाल (Remove Holi Colors From The Car )

सबसे पहले ध्यान रखें कि कार पर जमी धूल और सूखी गंदगी को हटाने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें. आप पाइप के जरिए इस पर पानी जरा प्रेशर के साथ डालें. ध्यान रखें कि पानी हर कोने पर गई हो. ये भी ध्यान रखें कि पानी डालते वक्त सारी खिड़कियां बंद हों. ऐसा करने से कार में लगा सूखा रंग निकल जाएगा.

कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल

अब पक्के रंगों को निकालने के लिए आप घर के किसी नॉर्मल शैंपू से कार को वॉश करने की जगह बाजार से कार वॉश शैंपू खरीद लें तो बेहतर होगा. क्योंकि, ये खासतौर पर कार में ही इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं. फिर इसे एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिलाकर रख लें. फिर इसमें मुलायम कपड़े को भिगोएं और कार में जहां-जहां पक्के रंग लगे हैं वहां इससे सफाई कर. एक बार में कलर न निकलने पर बार-बार उस जगह को साफ करें.

ध्यान रखें कि कलर न निकलने पर इसे किसी ब्रश जैसे ऑब्जेक्ट से न रगड़ें इससे कार के पेंट में स्क्रैच आ सकता है. मल्टी वॉश ही इसके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि किसी हार्ड केमिकल का इस्तेमाल कार पर न करें. आप चाहें तो घर पर रेगुलर सफाई के बाद कार वॉश सेंटर पर जा सकते हैं.