Remove Makeup With Almond Oil : मेकअप करना हर म‍हिला को पसंद होता है लेकिन मेकअप को रिमूव करना सबसे मुश्किल और चैलेंजिंग लगता है. मेकअप हटाना स्किन केयर रुटीन का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा माना जाता है. जब आप मेकअप लगाकर सोते हैं तो इसका प्रभाव आपकी स्किन हेल्‍थ पर पड़ता है.

मेकअप आपके रोमछिद्रों को बंद कर सकता है और मुंहासे व दानों को बढ़ाने में योगदान कर सकता है. हालांकि बाजार में कई मेकअप रिमूवर प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध हैं लेकिन कई बार इन प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल से स्किन में इरिटेशन और रैशेज होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आप आल्‍मंड ऑयल यानी बादाम के तेल का उपयोग कर मेकअप रिमूव कर सकते हैं. इसके कई हेल्‍थ बेनिफिट्स भी हैं. आल्‍मंड में मौजूद पोषक तत्‍व एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं साथ ही यूवी रेज से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

आल्‍मंड ऑयल काफी चिकना और ऑयली होता है इसलिए इसका उपयोग सही ढंग से किया जाना आवश्‍यक है. मेकअप रिमूव करने के लिए आल्‍मंड ऑयल का उपयोग कैसे करें चलिए जानते हैं इसके बारे में.

आल्‍मंड ऑयल के फायदे (Remove Makeup With Almond Oil)

1-ऑल्‍मंड ऑयल में हाइपोएलर्जेनिक होता है जो स्किन को एलर्जी और इंफेक्‍शन से बचाता है. इसलिए सेंसेटिव स्किन पर इसका इस्‍तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट त्‍वचा में होने वाली सूजन से बचाता है.
2– आल्‍मंड ऑयल से स्किन को मॉइस्‍चराइज करने में मदद मिलती है. सोते समय स्किन रिपेयर मोड पर होती है. ऐसे में आल्‍मंड ऑयल से मेकअप को रिमूव करने से स्किन मॉइस्‍चराइज हो सकती है.
3– आल्‍मंड ऑयल का नियमित रूप से प्रयोग करने से स्किन को ग्‍लोइंग बनाने में मदद मिलती है. आल्‍मंड में मौजूद विटामिन ई स्किन को स्‍मूद और यंग बनाते हैं.


ऐसे करें आल्‍मंड ऑयल से मेकअप रिमूव (Remove Makeup With Almond Oil)

  • आंखों का मेकअप रिमूव करने के लिए हथेली पर पर्याप्‍त मात्रा में आल्‍मंड ऑयल लें और आंखों के आसपास के क्षेत्र पर ऑयल लगाएं. लगभग एक मिनट तक मसाज करें और फिर कॉटन की सहायता से मेकअप रिमूव कर लें.
  • चेहरे का मेकअप रिमूव करने के लिए थोड़ा सा ऑयल लें और पूरे चेहरे को कवर करते हुए सर्कुलर मोशन में मसाज करें. फिर एक कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर गीला कर लें और उससे चेहरा साफ करें.
  • एक कटोरी में 1 चम्‍मच आल्‍मंड ऑयल और एक चौथाई चम्‍मच एलोवेरा जेल ले लें. इसे चम्‍मच की सहायता से अच्‍छी तरह मिलाएं जब तक कि ये पेस्‍ट जैसा न बन जाए. फिर कॉटन की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं और हल्‍की मसाज करें. लगभग 2 मिनट बाद साफ कॉटन से चेहरे को साफ कर लें. इससे आसानी से मेकअप रिमूव हो जाएगा.
  • यदि आपकी सेंसेटिव स्किन है तो आप आल्‍मंड ऑयल में रोज वॉटर मिलाकर भी मेकअप रिमूव कर सकते हैं. इससे स्किन अधिक ऑयली भी नहीं होगी साथ ही आसानी से मेकअप हट जाएगा.
  • ड्राय स्किन वाले लोग अपने मेकअप रिमूवर में कुछ बूंदें आल्‍मंड ऑयल की मिक्‍स कर सकते हैं. इससे स्किन को मॉइस्‍चराइज करने में मदद मिल सकती है.