रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम एक बड़ा खुलासा रेणु जोगी के रुख को लेकर करने जा रहा है. ये खुलासा उनके भविष्य के राजनीतिक रुख को लेकर है. ये रुख साफ कर देगा कि जोगीसार में नवाखाई में उनका शामिल होने की वजह क्या थी.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में रेणु जोगी से जब पूछा कि क्या वे कांग्रेस में बनी रहेगीं. तो उनका कहना था कि मै कांग्रेस की विधायक हूं. कांग्रेस में थी और कांग्रेस में हूं. इसके बाद रेणु जोगी खामोश हो गई.

इसके बाद हमने जब पूछा कि क्या वे कांग्रेस में बनी रहेगीं ? तो उन्होंने कहा, ”मैं परिवार नहीं छोड़ सकती. मैं वर्तमान की बात कर रही हूं,”

रेणु जोगी ने साफ कर दिया कि कांग्रेस या परिवार में से एक चुनने की स्थिति में अपने परिवार को चुनेंगी।

गौरतलब है कि रेणु जोगी को छोड़कर उनका पूरा परिवार जेसीसी में है. केवल परिवार की एकमात्र जनप्रतिनिधि रेणु जोगी ही कांग्रेस में बनी हुई है. उन्हें लेकर कई अटकलें अब तक लगती रही हैं लेकिन रेणु जोगी ने कभी साफ नहीं बोला कि वो कांग्रेस में रहेंगी या फिर जेसीसी में जाएंगी.

जोगीसारा के अजीत जोगी के कार्यक्रम में वे शामिल हुई लेकिन उन्होंने कहा दिया कि ये पारिवारिक कार्यक्रम था लेकिन जब लल्लूराम डॉट काम ने उनसे और बात की तो उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पहली निष्ठा परिवार के साथ है. यानि रेणु जोगी ने साफ कर दिया कि वो किसके साथ रहेंगी और किसका साथ छोड़ेंगी.