लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के गंगा पुल (Ganga Bridge) की मरम्मत का काम तय मियाद से पहले ही पूरा हो जाएगा. 28 अप्रैल यानी आज इसका काम पूरा होने की संभावना है. डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने पुल के मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इसके साथ ही 17 ट्रेनों का संचालन भी बहाल करने का निर्णय लिया गया है.

लखनऊ-कानपुर रेलखंड (Lucknow-Kanpur railway line) पर गंगा पुल की मरम्मत 20 मार्च को शुरू हुई थी. जिसे 30 अप्रैल तक पूरा करना था. लेकिन टीम ने तेजी से काम किया अब दो दिन पहले ही इसका काम पूरा हो जाएग. 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1706 स्लीपर बदले गए हैं. ऐसा होने से अब ट्रोनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें : सत्ताईस के संग्राम के लिए तैयार सपा : पीडीए सम्मेलन के जरिए अपनी रणनीति को धार ने जा रही समाजवादी पार्टी, वोटरों को साधने चलेगी नया दांव

29 अप्रैल से शुरू होगी आवाजाही

29 अप्रैल से इस पुल पर गाड़ियों का संचालन किया जाएगा. बहाल शुरूआत में ट्रेनों को 15 किमी प्रतिघंटा और उसके बाद 30 किमी, 45 किमी आदि की रफ्तार से चलाया जाएगा. बाद में ट्रेन की रफ्तार को 160 किमी तक ले जाने की क्षमता हो सकेगी.