दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने दशहरे को अपना 87वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर भारतीय वायुसेना ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपनी ताकत दिखाई.

इस परेड में हिस्सा लेने के लिए वायुसेना चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी पहुंचे. उन्होंने जवानों की हौसला आफजाई की. आरकेएस भदौरिया ने कहा, जवानों ने इस साल बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक में सफलता हासिल कर अपना नाम दुनिया में रौशन कर दिया.

उन्होंने कहा कि मैं उन जवानों को सलाम करता हूं. अगर आगे जरूरत पड़ी तो फिर ऐसी कार्रवाई करने से वायुसेना चूकेगी नहीं. उन्होंने जवानों को 18 वायुसेना मेडल, 27 विशिष्ठ सेवा मेडल और 3 यूनिट प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए.