इमरान खान, खंडवा (पंधाना)। मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2018 से 2023 के इस कार्यकाल का साढ़े चार साल बीत चुका है। साल खत्म होते-होते जनता फिर अपनी सरकार चुनेगी। यानी एक बार फिर जनप्रतिनिधियों की आवाम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बारी है। एमपी की 230 विधानसभा सीटों में मौजूदा हालात क्या हैं, क्षेत्र की क्या स्थिति है, कौन सा विधायक कितने पानी में है ? इन सभी का जवाब अब विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड (vidhayak ji ka Report Card) देगा। लल्लूराम डॉट कॉम आपको सूबे के सभी विधायकों की परफॉमेंस और उनके क्षेत्रों की जमीनी हकीकतों के बारे में बताने जा रहा है. विधायक जी का Report Card में आज बात पंधाना विधानसभा की।  

विधायक जी का Report Card: खंडवा सीट पर BJP का कब्जा, करोड़ों की सिंचाई परियोजना और बायपास की मिली सौगात, नर्मदा जल योजना की बार-बार फूट रही पाइप लाइन को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, जानिए इस बार क्या है जनता का मूड?

पंधाना विधानसभा सीट मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, यहां सालों से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है। 2018 में भारतीय जनता पार्टी के युवा इंजीनियर राम दांगोरे ने कांग्रेस की प्रत्याशी छाया मोरे को करीब 23 हजार से ज्यादा वोटों हराया था। पंधाना विधानसभा के बड़ौदा अहीर जननायक टंट्या मामा की जन्मभूमि है। कई सालो से इस सीट पर बीजेपी का राज रहा है।

विधायक जी का Report Card: सांवेर विधानसभा की जनता और स्थानीय BJP कार्यकर्ता MLA से नाराज, वादे नहीं किए पूरे, मंत्री सिलावट को करना पड़ेगा भितरघात का सामना

मध्य प्रदेश की पंधाना विधानसभा सीट खंडवा जिले में आती है। यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां पर कुल 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इस सीट पर जाति समीकरण अहम है। यहां भील समाज के 45 हजार मतदाता हैं। साथ ही अनुसूचित जाति के 40 हजार मतदाता हैं। इस क्षेत्र में गुर्जर समाज का भी दबदबा है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है। बीते तीन चुनावों से इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत 1998 में मिली थी। बीजेपी पिछले तीन चुनावों में जीत मिली है और तीनों ही चुनावों में अलग-अलग उम्मीदवार जीते हैं। यह सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट है।

विधायक जी का Report Card: शमशाबाद विधानसभा में बीजेपी का पलड़ा भारी, जानिए क्षेत्र की बड़ी समस्याएं, वादे और उनकी स्थिति ?

2003, 2008 और 2013 में मिली थी बीजेपी को जीत

2013 के चुनाव में बीजेपी की योगिता नवल सिंह बोरकर यहां की विधायक थी, उन्होंने कांग्रेस के नंदू बारे को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। 2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी को जीत मिली थी, बीजेपी के अनार सिंह वास्कले ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के नंदू बारे को हराया था। 2003 में जब सीट अनुसूचित जाति की थी तब भाजपा के पूर्व मंत्री किशोरीलाल वर्मा ने हीरालाल सिलावट को यहाँ से हराया था। किशोरीलाल वर्मा की मृत्यु के बाद उपचुनाव में उनके पुत्र देवेंद्र वर्मा भी यहाँ से विधायक रह चुके है। 2018 में भी बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की और राम दांगोरे यहां से विधायक चुनकर आए।

विधायक जी का Report Card: सांची विधानसभा में प्रभुराम चौधरी ने हॉस्पिटल का वादा तो पूरा किया, लेकिन डॉक्टर की कमी से मरीज परेशान, BJP में आने के बाद भी शेजवार परिवार से नहीं बैठती राजनीति पटरी

समस्या – सड़क , पानी , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार

विकास कार्य – छैगांव माखन सिंचाई परियोजना योजना , सीएम राइज स्कूल , टंट्या मामा समाधि , नई सड़के, सिंगोट और छैगांव माखन को उप तहसील बनाया।

पंधाना विधानसभा में कुल 266344 मतदाता है
महिला_ 128957
पुरुष_ 137384
अन्य_ 03

क्या कहते है बीजेपी विधायक 
पंधाना विधानसभा के विकास कार्यों की बात की जाए तो यहां के विधायक राम दांगोरे का कहना है कि आजादी के बाद से जो काम नहीं हुए थे वह काम उन्होंने अपने कार्यकाल में करवाए हैं। पंधाना विधानसभा में लगभग साडे तीन हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य उन्होंने स्वीकृत करा कर लाए हैं । जिसमे खंडवा लिफ्ट एरिगेशन योजना 18 सौ 66 करोड़ रुपए की योजना इसमें 84 गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। सुख्ता डैम के रखरखाव के लिए 17 करोड़ रुपए लाए, सिंगोट को उप तहसील बनाया, छैगांव माखन को उप तहसील से तहसील का दर्जा मिला। आईटीआई कॉलेज की सौगात मिली , सी एम राइज स्कूल की सौगात मिली। पंधाना विधानसभा में सड़कों की दिक्कत थी उसे दूर करते हुए कहीं गांव को सड़कों के माध्यम से शहर से जोड़ा है।  अभी वर्तमान में इंदौर इच्छापुर हाईवे पंधाना के नजदीक से बन रहा है। इन सब चीजों के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना जैसी कई योजनाओं के दम पर बीजेपी यहां से दोबारा जीत के दावे कर रही है।

क्या कहती है कांग्रेस 

वहीं कांग्रेस का कहना है कि पंधाना विधानसभा में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे। आगे रोड़ बनाता है और पीछे साफ हो जाता है। भ्रष्टाचार का अड्डा बीजेपी ने पंधाना में बना रखा है। सड़कों पर लोग चल नहीं सकते सड़कों पर गड्ढे इतने हैं कि आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। धूल के गुब्बारे से यह के व्यापारी दुकानदार इतने परेशान हैं कि काम धंधा नहीं कर पा रहे। किसानों को सिंचाई के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। इन सब बातों को कांग्रेस मुद्दे बनाकर 2023 की लड़ाई में उतरने की तैयारी में है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus