कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश भर में जहां बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक प्राइवेट स्कूल में मासूम बच्चों पर ‘परफॉर्मेंस टॉर्चर’ देखने को मिला है, SAF ग्राउंड पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां दो मासूम छात्रों को बिना कपड़ों में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए कड़ाके की सर्दी में खड़ा कर दिया गया। इस ‘परफॉर्मेंस टॉर्चर’ को देख कलेक्टर ने नाराजगी जताई। तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

शहर के ECS बैग लैस स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया था, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने महात्मा गांधी का कैरेक्टर प्ले कर रहे मासूम छात्र को सिर्फ पतला स्टॉल और विरसा मुंडा कैरेक्टर को ऊपर कोई कपड़ा ही नही पहनाया। वहीं कड़कड़ाती ठंड में सुबह 8 बजे यहां 5 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच बच्चों को SAF ग्राउंड ले आया गया। जहां लगभग 2 घंटे तक ऐसे ही खुले में दोनों मासूम छात्र खड़े रहे।

Republic Day 2024: अंग्रेजों की बनाई जेल में गूंजे देशभक्ति के गाने, कैदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

जब परफॉर्मेंस की बारी आई तब कलेक्टर की इस ‘परफॉर्मेंस टॉर्चर’ यानी बड़ी लापरवाही पर नजर गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने परफॉर्मेंस को रोका और उनके पास पहुंचे। जब कलेक्टर ने बच्चो से ठंड लगने का पूछा तो मासूम बच्चों का दर्द छलक उठा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए DEO को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं मासूम बच्चों को ठंड से कांपता देख SI अतर सिंह कुशवाह ने विरसा मुंडा कैरेक्टर प्ले कर रहे छात्र को अपना गर्म ब्लेज़र पहनाया। जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति शुरू हुई।

बतादें की इस लापरवाही पर स्कूल प्रबंधन का अजीबो गरीब बयान सामने आया, जहां अपनी लापरवाही दबाने बच्चों के इस परफॉर्मेंस को देश के सम्मान में समर्पण बता दिया। जबकि मासूम बच्चे खुद कहते नजर आए की ठंड से उनका बुरा हाल हो गया था। इधर कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, DEO कटियार का कहना है कि जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए थे कि सभी छात्रों को गर्म कपड़ों में लाया जाए। यही वजह है कि गंभीर लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।

दो नवजात बच्चियों सहित मां की मौत: अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, गांव में पसरा मातम  

गौरतलब है कि, ग्वालियर चंबल अंचल में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है। बीते एक सप्ताह से तापमान 5 डिग्री के आसपास या उससे काम बना हुआ है। ऐसे में इस दौरान स्कूल प्रबंधन का मासूम बच्चों पर यह ‘परफॉर्मेंस टॉर्चर’ बड़ी लापरवाही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H