टुकेश्वर लोधी, आरंग। जनपद पंचायत आरंग में सरपंच पद के आरक्षण की प्रक्रिया अधिकारी की गलती की वजह से निरस्त करनी पड़ी. इस गड़बड़ी को लेकर जनपद पंचायत में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह जनपद पंचायत के सभा कक्ष में सरपंच का आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई. आरक्षण अधिसूचना में जारी रोस्टर (पंचायत क्रमांक) के बजाय नये रोस्टर (पंचायत क्रमांक) से किए जाने को लेकर आपत्ति की गई. जिस रोस्टर (पंचायत क्रमांक) से पंच का का आरक्षण किया गया था, उसी रोस्टर से सरपंच का आरक्षण किये जाने की मांग की गई. विवाद की स्थिति को देखते हुए रायपुर से उच्चाधिकारी आरंग पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली.
प्रतिनिधियों की बात सु्नने के बाद जिला पंचायत सीईओ गौरव सिंह ने आरक्षण प्रक्रिया में त्रुटि मानते को स्वीकार करते हुए आरक्षण प्रक्रिया को रद्द करने की घोषणा कर दी. आरक्षण प्रक्रिया में हुए इस त्रुटि और आरक्षण प्रक्रिया रद्द किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी गई.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर पंच-सरपंच कश्मकश में, विधायक ने भी प्रक्रिया पर उठाए सवाल…