![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ग्वालियर/कटनी/दमोह/रतलाम/उमरिया। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है. लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा भी दे रहे हैं. कहीं कांग्रेस से, तो कहीं बीजेपी से विकेट गिर रहे हैं. अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टी में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जिससे किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ेगा.
कांग्रेस नेत्री रुचि गुप्ता आप में शामिल
कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रुचि गुप्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस की पूर्व महिला जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश सचिव रह चुकी हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर ने रुचि गुप्ता को पार्टी की सदस्यता दिलाई. AAP की महापौर प्रत्याशी रुचि गुप्ता होंगी. AAP ने रुचि को ग्वालियर से महापौर उम्मीदवार घोषित किया है.
बीजेपी की प्रीति सूरी ने भरा निर्दलीय नामांकन
यश खरे,कटनी। जिले में महापौर के टिकट के ऐलान के बाद भाजपा में बगाबत शुरू हो गई है. भाजपा महिला मौर्चा की जिला मंत्री निवर्तमान पार्षद प्रीति संजीव सूरी ने महापौर का निर्दलीय नामांकन है. स्टेशन चौराहे से जुलूस निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां नामांकन दाखिल किया. बीजेपी से दो बार प्रीति सूरी की पार्षद रह चुकी है. 2009 और 2014 में भाजपा की टिकट पर पार्षद चुनी गई थी.
भाजपाइयों ने अनोखे तरीके से दीवार पर चिपकाया इस्तीफा
बीडी शर्मा,दमोह। भाजपाइयों ने अनोखे तरीके से भाजपा से इस्तीफा दिया है. भाजपा कार्यालय की दीवार पर अपना इस्तीफा चिपका दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति पर दीवार पर इस्तीफा चिपकाए गए हैं. इस्तीफा देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व महामंत्री, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित कई पूर्व पार्षद शामिल है. सिद्धार्थ मलैया के इस्तीफे के बाद भाजपा में इस्तीफों का दौर जारी है. भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व वित्तमंत्री के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने विगत दिनों भाजपा से इस्तीफा दिया था.
शेरू पठान भाभी के साथ भाजपा में शामिल
सुशील खरे,रतलाम। 27 सालों से कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता रहे शेरू पठान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कांग्रेस नेता शेरू पठान और उनकी भाभी शाबाना खालीक खान ने शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा और पार्टी नेता दिनेश पटेल उपस्थित थे. भाजपा ने शबाना को पार्षद का टिकट दिया है.
भाजपा के बागी उम्मीदवार बिगाड़ेंगे भाजपा का समीकरण
संजय विश्वकर्मा,उमरिया। उमरिया में एक ओर जहां भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भारी भीड़ के साथ उमरिया नगर पालिका के 24 वार्ड के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं भाजपा के 3 पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी में कार्यकर्ताओं को संगठन का पाठ पढ़ाने वाले मुखर होकर निर्णय का विरोध कर रहे हैं. बागी उम्मीदवार के रूप में तीनों ने निर्दलीय दाखिल पर्चा भरा है. पार्टी के टिकिट वितरण से नाखुश कार्यकर्ता दलबल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/लल्लूराम-4-1-1.jpg?w=1024)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक