रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2019 के समाप्त होते-होते 3 और आईएएस रिटायर हो जाएंगे. वहीं 2020 में चार आईएएस सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा को दो अधिकारियों का कार्यकाल तो 31 अक्टूबर गुरुवार को ही खत्म होने जा रहा है, याने कल. जिन दो अधिकारियों का रिटायरमेंट हो रहा उनमें- 1986 बैच के सुनील कुजूर और 1988 बैच के केडीपी राव शामिल हैं. वहीं नवंबर में निर्मल खाखा सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

इन अधिकारियों से पहले इसी वर्ष 4 आईएएस-  हीरालाल नायक, सुरेंद्र जायसवाल, आलोक अवस्थी और हेमंत पहारे रिटायर हो चुके हैं. वहीं 2020 में 4 आईएएस  अजय सिंह,बैजेंद्र कुमार ,आलोक शुक्ला और आरपी.मंडल रिटायर हो जाएंगे.

इन अधिकारियों के सेवानिवृत्त के साथ ही प्रशासन के भीतर व्यापक स्तर पर परिवर्तन हो जाएगा. प्रशासनिक व्यवस्था बदल जाएगी. कई अधिकारी इधर से उधर हो जाएंगे. लुप लाइन में चल रहे कुछ अधिकारियों को बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.  फिलहाल सभी की निगाहें नया मुख्य सचिव कौन बन रहा है इस पर है.