प्रतीक चौहान. बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने हिरासत में लिया है. आर्यन पर क्रूज शिप में रेव पार्टी का आरोप लगा है. लेकिन इसी दौरान लल्लूराम डॉट कॉम को पुख्ता जानकारी मिली है कि इस मुंबई से गोवा जा रही इस क्रूज में छत्तीसगढ़ के भी कुछ युवा शामिल थे.
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन जो सूत्र है वो बता रहे है कि इसमें रायपुर, भिलाई के उद्योगपतियों के बच्चे शामिल थे. वहीं क्रूज के अंदर की कुछ तस्वीरें भी लल्लूराम डॉट कॉम के हाथ लगी है. जिसमें कथित रुप से शामिल लोग क्रूज से जुड़ी सारी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर रहे थे.
लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ के जो लोग इस क्रूज में शामिल हुए थे वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कल 2 अक्टूबर से लेकर सारी चीजे अपडेट कर रहे थे. इसमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि जिस क्रूज को एनसीबी की टीम ने बीच समुद्र से वापस मुंबई लाया है उसकी तस्वीर भी लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है. इस क्रूज में म्यूजिक पार्टी होने की जानकारी भी सामने आई है. हालांकि अभी एनसीबी की टीम सारे सबूत खंगाल रही है. जिसके बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि इस क्रूज में कितने लोग सवार थे और इसमें पूरे देशभर के लोग कहा-कहा से आए थे.