शब्बीर अहमद,भोपाल। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal) की नगरी उज्जैन में 9 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) आज उज्जैन में शिव नवरात्रि को लेकर तैयारियों की बैठक लेंगे. महाशिवरात्रि के दिन 20 लाख दियों से महाकाल मंदिर और रामघाट जगमग होगा. हर साल की तरह इस बार भी भव्य रूप से उज्जैन में महाशिवरात्रि मनाया जाएगा. सभी तैयारियों की मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे.

बुधनी में विकास पर फोकस

सीएम शिवराज (Chief Minister Shivraj) का अपनी विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Budhni Assembly) के विकास पर फोकस रहेगा. विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे. क्षेत्र में योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे.

कर्ज पर कर्ज ले रही शिवराज सरकार: 11 दिन में तीसरी बार 3 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मप्र सरकार, अब तक तीन लाख करोड़ से ज्यादा का ले चुकी है लोन

मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज के गृह जिले सीहोर (Sehore) के चिंतामन गणेश के दर्शन कर कमलनाथ (Kamal Nath) चुनावी शंखनाद करेंगे. पीसीसी चीफ कमलनाथ आज सीहोर दौरे पर रहेंगे. सीहोर में मंडलम सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की भी समीक्षा करेंगे. कमलनाथ सीहोर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें: मध्य प्रदेश की 26 ट्रेनें रद्द, 56 ट्रेनों के बदले रूट और मार्ग भी परिवर्तित, तुरंत चेक करें लिस्ट

पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि आज

आज पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि (Pt. Deendayal) है. बूथ स्तर आयोजनों की तैयारी की गई है. सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लालघाटी पर पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. सुबह 9.45 पर लालघाटी में माल्यार्पण कार्यक्रम होगा. आजीवन सहयोग निधि का डिजिटल माध्यम से संग्रह होगा. प्रदेश भर में सभी बूथों पर होने वाले आयोजनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. बीजेपी दफ्तर में भी पंडित दीनदयाल की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus