बलरामपुर. जिले में कलेक्टर द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के चलते राइस मिल संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है. इस कार्रवाई के दौरान तीन राइस मिल को सील करते हुए हजारों क्विंटल चावल और धान जब्त किया गया है. इस कार्रवाई को देखते हुए दूसरे मिल संचालक खुद ही राइस मिल में ताला बंद कर फरार हो गए. कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई अवैध रूप से धान और चावल के भंडारण की शिकायत मिलने के बाद की गई है.
बलरामपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर जिले से पांच टीम गठित की गई है. जिसने शुक्रवार को एक साथ राजपुर विकासखंड स्थित 10 राइस मिलों पर छापा मारा.
पहला छापा ग्राम ककना में स्थित शांति राइस मिल में मारा गया. जहां चार सौ क्विटल चावल व एक हजार बोरी धान अवैध रूप से भंडारण किया गया था. जिसे तत्काल जब्त कर मिल को सील कर दिया गया.
उसके बाद यह दल ग्राम अमडीपारा स्थित साई राइस मिल व ग्राम बरियों के चारपारा में हरिओम राइस मिल पहुंचा. लेकिन दल के पहुंचने के पहले ही राइस मिल का संचालक मिल में ताला बंद कर फरार हो गया. जिसके बाद दल ने ग्रामवासियों एवं सरपंच की उपस्थिति में राईस मिल को सील करने की कार्रवाई की.
बाद में दल ग्राम घोरगड़ी में स्थित सर्व मंगला राइस मिल पहुंचा और वहां पर अवैध रूप से रखे 671 बोरी चावल व 696 बोरी धान को जब्त किया गया.
इस कार्रवाई को देखते हुए बाकी राइस मिल संचालक राइस मिल बंद कर फरार हो गए. इस छापामार कार्रवाई को एसडीएम,डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, फ़ूड आॅफिसर साहित पटवारी ने अंजाम दिया.