राजिम। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की खाद्य सामग्री का बंदरबाट होने का एक बड़ा मामला उजागर हुवा है। फिंगेश्वर पुलिस ने सरकारी राशन से भरी एक ट्रक को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। गाड़ी में पीडीएस का 25 क्विंटल चावल और 100 कट्टा चना बरामद किया है। गाड़ी में पीडीएस के राशन सप्लाई से संबंधित दस्तावेज नहीं होने की वजह से पुलिस ने राशन सहित गाड़ी जब्त कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में ड्राइवर मनीष टंडन बताया कि ट्रक होरा ट्रांसपोर्ट की है, जिसमें वह समान को लोड कर राजिम मंडी के पास स्थित सौरभ जैन के पूजा ट्रेडर्स ले जा रहा था।

जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल राजिम धान मंडी के पास स्थित सौरभ जैन के गोदाम में छापामार कार्रवाई की। जहा 31 कट्टा और सरकारी चावल मिला। मौके पर उपस्थित जिला खाद्य अधिकारी हुलास डड़सेना ने चावल को सरकारी होने की पुष्टि की।

इस पूरे मामले में खाद्य विभाग द्वारा लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने आरोपी मनीष टंडन उम्र 22 वर्ष,वेदव्यास साहू उम्र 31 वर्ष, शौरभ जैन निवाशी गोबरा नवापारा के खिलाफ धारा 379,411,34 भादवी 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।