रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथ करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के बाद से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पंत से उम्मीद लगाए फैंस काफी निराश हो गए हैं. पंत ने सभी फैंस का भरोसा तोड़ दिया और वह सिर्फ 14 रन पर आउट होकर चलते बने. मैच देखने के बाद लग रहा है कि ऋषभ पंत ने इस मैच में अपना विकेट तोहफे में दे दिया था.

सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए ऋषभ पंत

टीम इंडिया की पारी के 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े आसिफ अली के हाथों में कैच थमा दिया. ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में 14 रन बनाया. पंत के इस तरह आउट होने के बाद फैंस काफी नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ‘खा-खाकर मोटा हो गया है. इसको क्यों लेते हैं, खेलने के लिए.

https://twitter.com/SafiBlogs/status/1566443803279753216

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK : Pakistan के खिलाफ मैच हारकर भी Rohit Sharma ने रचा इतिहास, Asia Cup में ऐसा करने वाले बने भारतीय …

रोहित शर्मा ने लिया गलत फैसला

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए सबसे तगड़े मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. दिनेश कार्तिक की जगह कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया था. दिनेश कार्तिक एक बहुत ही बेहतरीन फिनिशर हैं. कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं.

दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से दी मात, रिजवान और नवाज ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने, खेली मैच जिताऊ पारी…

बता दें कि दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाना टीम इंडिया के लिए बड़ा रिस्क साबित हुआ है. पंत टी20 क्रिकेट में वह उतने असरदार खिलाड़ी नहीं दिखे हैं, जितने कि दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश कार्तिक की बैटिंग में निखार आया है. इस समय टी20 फॉर्मेट में दिनेश कार्तिक फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को इसका फायदा उठाना चाहिए.