लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के तौर पर महज 44 दिन रहने के बाद लिज ट्रस के इस्तीफा देने के साथ एक बार फिर सत्ता की दौड़ शुरू हो गई है. इसमें पिछली बार लिज ट्रस से मुकाबला में पिछड़ गए ऋषि सुनक अबकी बार पूरी ताकत के साथ मैदान में दम ठोक रहे हैं. इसमें पिछली बार की ही तरह पार्टी के सांसदों का पूरा साथ मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : डोपिंग जांच में विफल हुई 2 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन, सिमोना हालेप पर लगा अस्थाई प्रतिबंध …

प्रधानमंत्री बनने के लिए नामांकन के लिए ऋषि सुनक को जरूरी 100 कंजर्वेटिव नेताओं का समर्थन मिल गया है. 24 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. लिज के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी को एक हफ्ते में यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री की शपथ दिलानी होगी. ऐसे में कंजर्वेटिव पार्टी को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर नेता चुनने का काम तेजी से करना होगा. 

इसे भी पढ़ें : धनतेरस पर विशेष : ज्वेलरी बेचने में रत्ती के पौधे का दाना आज भी है विश्वसनीय

कंजर्वेटिव पार्टी के लिए हार का खतरा

लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद कराए गए सर्वे के मुताबिक, अगर आज ब्रिटेन में चुनाव होता है तो कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी हार हो सकती है. लिहाजा पार्टी चुनाव नहीं चाहती है. ऐसे में पार्टी के लिए जरूरी है कि ऐसे शख्स को प्रधानमंत्री बनाया जाए तो न केवल चुनाव के खतरे से बचा सके, बल्कि अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी को जीत दिला सके.

इसे भी पढ़ें : कोर्ट मैरिज के लिए इंतजार करता रहा दूल्हा, मेकअप कराने के बहाने डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हुई दुल्हन

नहीं कोई सुनक का विकल्प

कंजर्वेटिव पार्टी में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डौंट भी शामिल हैं. बोरिस जॉनसन ने अपने पक्ष में 49 पार्टी सांसदों को जुटा भी लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के सदस्य (डेलीगेट्स) पिछली बार की तरह गलती नहीं करते हुए ऋषि सुनक को उनकी आर्थिक समझ और सियासी पैठ को प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त मानेंगे.