Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में आज शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में राजद नेता की मौत हो गई. हादसे के समय राजद नेता साइकिल से जा रहे थे. इस दौरान उन्हें एक बाइक सवार शिक्षक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान पहचान मालपुर पुरवारीपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी लक्ष्मी पासवान (61 वर्ष) के रूप में हुई है, जो राजद के पंचायत अध्यक्ष थे.

बाइक सवार शिक्षक ने मारी टक्कर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजद नेता को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि, वह साइकिल से घर से निकले थे. तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. बाइक सवार शिक्षक मौके से फरार हो गया.

राजद नेताओं ने जताया शोक

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि, मृतक नेता के परिवार से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसर गया. मौके पर मौजूद आरजेडी के कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.

बीडीओ ने परिजनों को सौंपी सहायता राशि

इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल एसएच 88 मालपुर चौक पर जमकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद बीडीओ राजीव कुमार, मुखिया महेश्वर राम, पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो. जाकिर हुसैन, पूर्व उपमुखिया रंजीत कुमार मेहता सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वहीं बीडीओ ने मृतक के परिजन को सरकार से मिलने वाली 20 हजार रुपये की सहायता राशि और मुखिया ने 3 हजार रुपये की राशि सौंपी.

ये भी पढ़ें- बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, इंजीनियरिंग छात्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम