
Patna News: पटना जिले के बिहटा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान बिहटा गांव निवासी प्रमोद कुमार का 24 वर्षीय पुत्र शाश्वत कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में बताई जा रही है। उधर मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने हाईवा ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
इंजीनियरिंग का छात्र था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र शाश्वत कुमार एक इंजीनियरिंग का छात्र था। बाइक से वह आरा की ओर जा रहा था, इसी दौरान बिहटा आरा NH 922 के बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर स्थित माचा स्वामी आश्रम के पास पीछे से आ रही हाइवा ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मृतक छात्र बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे आने से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों ने बाधित किया यातायात
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए यातायात को बाधित भी किया। लेकिन बिहटा पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद यातायात को चालू कराया गया। घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हाइवा ट्रक और बाइक को जप्त कर लिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। वहीं, चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है।
एनएच 922 पर तेजी से चल रहा है काम
बता दें की दानापुर बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य बिहटा आरा NH 922 पर तेजी से काम चल रहा है और आए दिन इसी मार्ग पर सड़क जाम भी लगता है, लेकिन आए दिन इस तरह के सड़क हादसे भी हो रहे हैं। तेजी से निकलना या ओवरटेक के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि, सिकंदरपुर माचा स्वामी आश्रम के पास एक तेजरफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें